Paris 2024 Olympics Medal countTally India: "सोने की चिड़िया" रहा सोने से वंचित, पाकिस्तान मैडल तालिका में रहा भारत से आगे, पूरी लिस्ट

Paris-2024 Logo
AFP

Medal Tally in Olympics 2024: 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले पेरिस 2024 ओलंपिक में पांच रिजर्व सहित कुल 117 भारतीय एथलीट शामिल हुए। ओलिंपिक की शुरुआत में  ही मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक में भारत को शूटिंग का पहला ब्रोंज पदक दिलाया और उसके बाद भारत ने दो और ब्रोंज पदक शूटिंग में जीते। भारत की पुरुष हॉकी टीम ने लगातार ओलंपिक्स में ब्रोंज मैडल जीता और पिछली बार के जेवलिन थ्रो में भारत को टोक्यो 2020 में गोल्ड दिलवाने वाले नीरज चोपड़ा भी सिल्वर मैडल ही जित पाए। और भारतीय खेल कुश्ती में भी केवल अमन शेरावत एक ब्रोंज दिलवाने में सफल हो पाए। इस तरह भारत पेरिस 2024 ओलंपिक्स में कुल 6 पदक ही जीत पाया। 

ओलंपिक्स की शुरुआत में भारत को पूरी उम्मीद थी की इस बार पेरिस 2024 के ओलंपिक्स में टोक्यो 2020 के पदक तालिका को पार कर नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा . लेकिंग भारत के एथेलीट ने काफी मेहनत कर प्रयास किये लेकिन पदक प्राप्त करने में असमर्थ रहे। भारत के कई खिलाडी कई स्पर्धा में 4 नंबर की पोजीशन पर रहे यदि वो सभी मैडल में परिवर्तित हो जाते तो भारत की पदक तालिका आज कुछ अलग होती। 

भारत के कई स्टार खिलाडी पदक की रेस से बाहर हो गए जिनसे भारत को काफी उम्मीदे थी जिसमे पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, विनेश फोगट इत्यादि। 

लेकिन इस बार भारत की और से कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और  अगले लॉस एंजेलेस 2028 में इस बार की रही मैडल की कमी को पूरा करेंगे। 


 Paris 2024 Olympic Medal Table की India Medal Tally  यहाँ देख सकते है. 

 

 Medal Table Paris Olympics 2024 सर्वाधिक मेडल जीतने वाले टॉप देश:

 

यह भी देखें:

चौघड़िया क्या होता हैं , कौनसा चौघड़िया शुभ और अशुभ होता हैं, जानिए - Choghadiya


Disclaimer : Above all information taken from multiple source, newsandblogs cannot be responsible held for any errors or omissions.





vikramyagyi

Hello. Just know about it how could you react when you face some different thing and how you will relate to this thing when you unknown about there diversity. It all about our mind and our reactions.

Post a Comment

Previous Post Next Post