Changes in Atal Pension Yojana rule

 

Changes in Atal Pension Yojana : 1 अक्टूबर 2022 से बड़ा बदलाव,

Atal Pension Yojana : अटल पेंशन योजना को लेकर सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब इनकम टैक्सपेयर्स यानी इनकम टैक्स पेयर्स इस योजना (Atal Pension Yojana ) के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे.


जानिए क्या हैं Atal Pension Scheme :-

अटल पेंशन योजना (APY) पेंशन योजना पेंशन नियामक PFRDA द्वारा संचालित है। यह योजना वर्ष 2015 में शुरू की गई थी,  यह योजना Unorganized Sectors में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी, जिसमे भारत के 18 से 40 वर्ष की आयु के कोई भी भारतीय नागरिक को इसमें निवेश करने की अनुमति दी गई थी। 

अटल पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जिसमें निवेश उम्र के हिसाब से करना होता हैं, इस योजना के तहत आप न्यूनतम मासिक पेंशन 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप इसमें जुड़ना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग अकाउंट, आधार नंबर और मोबाइल नंबर होना चाहिए। एक व्यक्ति केवल एक ही अटल पेंशन खाता हो सकता है.

इस योजना में यदि कोई व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष से अधिक हैं तो वह इस योजना में नहीं जुड़ सकता हैं.
उदाहरण : अगर कोई व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र में अटल पेंशन योजना में शामिल होता है तो उसे प्रतिमाह 210 रुपये प्रति माह 60 साल की उम्र तक जमा करने पर उसे हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त होगी।





vikramyagyi

Hello. Just know about it how could you react when you face some different thing and how you will relate to this thing when you unknown about there diversity. It all about our mind and our reactions.

Post a Comment

Previous Post Next Post