Big Bull Rakesh Jhunjhunwala Demise News: भारत के बिग बुल के नाम से पहचाने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का ६२ वर्ष की उम्र में निधन। 5000 रुपए से शुरुआत कर 5.8 अरब डॉलर की वर्थ बनाई। Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला भारत के 36वें सबसे अमीर शख्स थे।
शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर अस्पताल ने राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की है.
राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है. उन्हें शेयर मार्केट का बिग बुल कहा जाता था।हाल ही में उन्होंने शेयर मार्केट से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में उतर कर अपनी नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर में मोटा इन्वेस्टमेंट किया था और 7 अगस्त से कंपनी ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है. स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले झुनझुनवाला के पास आज तकरीबन ४०००० हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है. इतनी दौलत वाले इंसान ने महज 5 हजार रुपये से सफर शुरू हुआ किया था।
टाटा के शेयर्स ने बदली किस्मत
शेयर बाजार में कदम रखने के बाद साल 1986 में राकेश झुनझुनवाला ने अपना पहला प्रॉफिट कमाया. उनकी पहली कमाई टाटा के शेयर से हुई थी. केवल 43 रुपये का टाटा टी का शेयर खरीद कर उन्होंने ने इसे 143 रुपये में बेचा. 1986 से 89 तक उन्होंने शेयर मार्केट से जबरदस्त कमाई की. इसके बाद साल 2003 में उन्होंने एक बार फिर टाटा कंपनी पर भरोसा जताते हुए टाइटन कंपनी (Titan Company) में पैसे इन्वेस्ट किए जिसके बाद उनकी किस्मत बदल गई. उस समय टाइटन कंपनी के शेयर राकेश झुनझुनवाला ने केल 3 रुपये में खरीदे जिसका दाम 2,472 रुपये प्रति शेयर है.
शेयर मार्केट के बिग बुल का का स्टॉक मार्केट में उनकी प्रोफाइल में कई कंपनियां जैसे टीवी18, डीबी रियल्टी, इंडियन होटल्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस,एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, टाइटन आदि जैसे कई कंपनियां शामिल थी.
जब प्रधानमंत्री मोदीजी से हुई थी मुलाकात
राकेश झुनझुनवाला काफी मजाकिया एवमी स्पष्ट वक्ता थे। जब पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान दिगग्ज राकेश झुनझुनवाला का एक फोटो काफी वायरल हुआ था जिसमे वो मुड़ी-तुड़ी शर्ट पहने हुए थे. हालांकि बाद में राकेश झुनझुनवाला ने बताया था कि वह ऐसी शर्ट क्यों पहने हुए थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी शर्ट प्रेस कराई थी, इसके बाद भी उसमें सिलवटें पड़ गई तो वे क्या कर सकते हैं?
शेयर बाजार के 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने कहा था कि सच तो यह है कि वो शर्ट ही ऐसी थी. उन्होंने कहा, 'मुझे इससे क्या फर्क पड़ता है? मुझे कौन सा क्लाइंट बनाना या कस्टमर बनाना है?'
Tags
#Latest News