ड्रोन बनाने वाली भारत की एक प्रमुख कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नॉलजी (IdeaForge Technology) का आईपीओ खुलने के मात्र एक घंटे में ही फुल सब्सक्राइब हो गया।
भारत की मशहूर IT कंपनी इनफ़ोसिस के निवेश वाली आइडियाफोर्ज टेक्नॉलजी (IdeaForge Technology) को बहुत ही शानदार रिस्पांस मिला, रिटेल मार्किट में खुलने से पहले ही इस कंपनी ने एंकर इन्वेस्टिंग में 255 करोड़ रूपये जुटा लिए।
कंपनी का अपने क्षेत्र में अच्छा दबदबा है। इसके पास प्रोपराइटरी टेक्नॉलजीज और पेटेंट्स हैं। देश में अनमैंड एयरक्राफ्ट सिस्टम्स (UAS) का चलन बढ़ रहा है। कंपनी को इससे फायदा होगा क्योंकि यह B2B डिफेंस और सिविल सेगमेंट्स में है।
आइडियाफोर्ज की शुरुआत वर्ष 2007 में हुई थी। कंपनी के अनुसार सर्विलांस और मैपिंग के लिए डोमेस्टिक UAS मार्केट में तक़रीबन 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। कंपनी के पास इनहाउस डिजाइन और डिवेलपमेंट की क्षमता है। नवी मुंबई में इसका एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी है।
100000/- का शेयर, इंडियन शेयर मार्किट का सबसे महंगा शेयर बना MRF, जानिए 1000 से 100000 का सफर
IdeaForge IPO Details
इसका सब्सक्रिप्शन आज 26 जून को खुला हैं जो 29 जून तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड (IdeaForge Technology IPO Price Band) 638 रुपये से 672 रुपये तक तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ में 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। इस आईपीओ में 22 शेयरों के लॉट में निवेश किया जा सकता है।
IdeaForge IPO GMP Today
ग्रे मार्किट कम्पनी का GMP 530 के पार कर गया हैं। मुख्य शेयर ब्रॉकर की रिपोर्ट के अनुसार यह IPO Grey market में आज 550 पर उपलब्ध हैं। अगर यही ट्रेंड रहता हैं तो कंपनी की लिस्टिंग 1100 हो सकती हैं। हालांकि, यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि ये महज जीएमपी है और असल फायदा-नुकसान वास्तविक लिस्टिंग पर होता है.
TATA ने भी इन्वेस्ट किया हैं
IPO से पहले कंपनी ने 60 करोड़ रुपये Pre-IPO placement राउंड से इकट्ठा किया था। इसमें TATA AIG General Insurance, 360 one special opportunities fund , Motilal Oswal Midcap Fund और Think Investments PCC के जरिये जुटाया हैं।
Blog : Top 6 Habits of Highly Successful People: Strategies for Achieving Your Goals
आईपीओ में आइडियाफोर्ज का जो वैल्यूएशन दिख रहा है, वह कुछ ज्यादा लग सकता है, खासतौर से ऐसे वक्त जब बेंचमार्क इंडाइसेज अपने रिकॉर्ड हाई के करीब हैं। कंपनी को प्रॉफिट और प्रॉफिटेबिलिटी का सधा हुआ पैटर्न बनाए रखना होगा। इन पहलुओं को देखते हुए यह आईपीओ लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने वाले उन निवेशकों के लिए ठीक लग रहा है, जो ज्यादा रिस्क उठा सकते हों।
Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of VIKRAMYAGYI)